Mohammed Siraj opens up on father death and playing for Team India| Oneindia Sports

2020-11-23 1,605

Speed merchant Mohammed Siraj has opened up about the tragic death of his father and how Indian skipper Virat Kohli helped him in overcoming personal loss. Siraj, who is gearing up for the upcoming high-profile series against the Men from Down Under in Australia lost his father Mohammed Ghouse on Friday. Siraj's father was only 53 when he lost the battle to a lung ailment. Siraj's father, an auto-rickshaw driver, was the Indian fast bowler's biggest influence as Ghouse always supported his son's dreams of becoming an international cricketer.

मोहम्मद सिराज इस समय सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. पिता के इंतकाल के बाद भी वो ऑस्ट्रेलिया में हैं और टीम इंडिया के साथ हैं. नेशनल ड्यूटी मोहम्मद सिराज के हिस्से में हैं. उन्हें बीसीसीआई की तरफ से कहा भी गया कि अगर वो जाना चाहते हैं तो वापस इंडिया लौट सकते हैं. पर मोहम्मद सिराज ने मना कर दिया. और कहा कि टीम के साथ ही रहूँगा. कप्तान कोहली से लेकर हर किसी ने मोहम्मद सिराज को हौसला दिया है. इस समय पूरी टीम मोहम्मद सिराज के साथ है. बीसीसीआई ने अपनी वेबसाईट पर एक विडियो अपलोड किया है. जिसमें मोहम्मद सिराज अपने पिता को याद करते हुए किस्सा बताते हैं. उन्होने कहा- मेरे पिता का इंतकाल मेरे लिए सबसे बड़ी क्षति है, क्योंकि वे मेरे सबसे बड़े सपोर्टर थे. मेरे पिता चाहते थे कि मैं देश के लिए खेलूं और कुछ कर के दिखाऊं. अब मैं अपने पिता के सभी सपने पूरा करना चाहता हूं.

#MohammedSiraj #TeamIndia #ViratKohli